आयुर्वेदिक प्रोप्राइटरी मेडिसिन

दिव्य मधुनाशिनी वटी

दिव्य मधुनाशिनी वटी मधुमेह की रोकथाम के लिए एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषधि है। दिव्य मधुनाशिनी वटी मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए बाजार में उपलब्ध सबसे असरदार कुदरती उपाय है। इसके सेवन से खून में शुगर की मात्रा नियंत्रित रहती है। इस औषधि को नियमित रूप से लेने से मधुमेह के रोगी के स्वास्थ्य में सुधार होता है और नसों, हृदय, रक्त वाहिकाओं, आंखों और गुर्दे की रक्षा होती है इसके अलावा यह मधुमेह के रोगियों को होने वाली समस्याओ जैसे तनाव, थकावट,  कमज़ोरी, अधिक प्यास लगना, आँखों की रौशनी का कम होना, बार बार पेशाब आना, खारिश या वजन का कम होना इत्यादि से राहत देती है।

Contents

दिव्य मधुनाशिनी वटी के घटक

दिव्य मधुनाशिनी वटी निम्नलिखित घटको को मिल कर बनाया जाता है

घटक द्रव्य मात्रा
शिलाजीत  50 मिलीग्राम
अश्वगंधा  21 मिलीग्राम
गुड़मार  21 मिलीग्राम
नीम  26 मिलीग्राम
हरड़ छोटी  15 मिलीग्राम
गिलोय  15 मिलीग्राम
कुटज  35 मिलीग्राम
गोखरू  15 मिलीग्राम
बहेड़ा  15 मिलीग्राम
आंवला  15 मिलीग्राम
सप्तरंगी  15 मिलीग्राम
मेथी  21 मिलीग्राम
हल्दी  16 मिलीग्राम
चिरायता  21 मिलीग्राम
जामुन गुठली  42 मिलीग्राम
कुटकी  42 मिलीग्राम
काली जीरी  21 मिलीग्राम
बेलपत्र  15 मिलीग्राम
कचूर  15 मिलीग्राम
वासा  21 मिलीग्राम
बड़जटा  15 मिलीग्राम
कीकरफली  21 मिलीग्राम

लाभ एवं प्रयोग

दिव्य मधुनाशिनी वटी  में सभी घटकों का मधुमेह पर प्रभाव पड़ता है। प्रत्येक घटक के प्रभाव का प्रदर्शन करने के लिए यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लाभ लिखे है।

मधुमेह के रोगियों के लिए लाभदाय

दिव्य मधुनाशिनी वटी मधुमेह के उपचार के लिए सबसे अच्छा उपाय है, यह खून में शुगर की मात्रा कम करने में मदद करती है, जिससे मधुमेह नियंत्रित रहती है। यह औषधि मधुमेह के रोगियो को होने समस्यायों जैसे की प्यास लगना, थकावट, खुजली, आँखों की कम रौशनी इत्यादि में भी राहत देती है। मधुमेह में होने वाले अचानक वजन कम को भी यह नियंत्रित करती है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए

दिव्य मधुनाशिनी वटी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक है और आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में सहायक है। यह तांत्रिक तंत्र को भी मजबूत बनाती है। मधुमेह के दौरान किडनी, लिवर ,आँखों और बाकि सेहत के विकारो को भी यह औषधि दूर करती है।

दिव्य मधुनाशिनी वटी में मौजूद घटको के लाभ

दिव्य मधुनाशिनी वटी में मौजूद घटक  स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है जैसे गुड़मार और नीम खून को साफ करते है और शक्कर की मात्रा को भी नियंत्रित करने में सहायक है। बेहड़ा और हरड़ पाचन शक्ति को सही बनाये रखते है, गिलोय और आमला रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं और दिमाग को तेज़ करते है। काली जीरी कोलेस्ट्रॉल और मधुमेह दोनों को नियंत्रित करती हैं और जोड़ो के दर्द में भी राहत देती है। मधुमेह के रोगियों के घाव जल्दी नही भरते पर इस औषधि में मौजूद हल्दी इस समस्या से भी राहत पहुंचाती हैं और घाव जल्दी भरते है।

संदर्भ

  1. Divya Madhunashini Vati published on Ayurtimes.com

[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Ayur Times" subscribe_text="Get notification for new articles in your inbox" subscribe_button="Subscribe Now" show_subscribers_total="0"]

Related Articles

Back to top button