रोग एवं निदान
एलर्जी के लक्षण, कारण, जाँच और निदान
जब किसी व्यक्ति का रोग प्रतिरोधक तंत्र यानि इम्यून सिस्टम वातावरण में पाये जाने वाले किसी प्रदार्थ के संपर्क में आता हैं और उसके प्रति अस्वाभाविक प्रतिक्रिया करता है, तो एलर्जी जैसी समस्या होती हैं।
एलर्जी की समस्या बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोगों में देखने को मिलती है। शहरी वातावरण में तो इस तरह की समस्याएं ओर भी ज्यादा हैं। एलर्जी के बहुत से प्रकार होते हैं।
Contents
इन चीज़ों से एलर्जी हो सकती हैं
- वातावरण के द्धारा: हवा में मौजूद फूलों के परागकण, धूल, मिटटी, धुआं और पशुओं से एलर्जी हो सकती हैं।
- खाने पीने की चीज़ों के द्धारा: कुछ लोगो को खाने पीने की चीज़ों से भी एलर्जी होती हैं जैसे मछली, मशरूम, दूध, अंडा, गेहूं या कोई ओर चीज़।
- कीड़ों के काटने के द्धारा: मधुमक्खी, ततैया आदि के काटने से भी कुछ लोगों में एलर्जी की समस्या हो सकती हैं, जैसे त्वचा की सूजन और दर्द।
- मौसम के बदलने से: कुछ लोगो को मौसम के बदलने से भी एलर्जी जैसी समस्या का सामना करना पड़ता हैं, बारिश के मौसम में यह समस्या अधिक होती हैं ।
- दवाईयों के द्धारा: अंग्रेजी दवाओं से भी कुछ लोगो को एलर्जी हो सकती हैं।
एलर्जी के लक्षण
- नाक की एलर्जी: जुकाम होना, नाक बंद होना और बहना या छींके आना।
- त्वचा में एलर्जी: शरीर में किसी भी जगह लाल लाल दाने पड़ना और उनमे खुजली या सूजन होना शरीर में किसी भी अंग पर खारिश होना या त्वचा का लाल होना।
- खाने से एलर्जी: खाने के एलर्जी की स्तिथि में पेट में दर्द, गैस, उलटी आना, दस्त की शिकायत या त्वचा लाल हो सकती हैं।
- फेफड़ों में एलर्जी: गले में तेज़ जलन और खारिश होना, साँस लेने में तकलीफ होना। इसके अलावा स्वाद या गंध न आभास न होना व मुँह के आसपास सूजन होना और कुछ भी खाने में कठिनाई होना भी एलर्जी के लक्षण हैं।
- अन्य लक्षण: आँखों में जलन, खुजली होना या पानी आना।
नोट: एलर्जी के प्रकार के अनुसार एलर्जी के लक्षणों में अंतर हो सकता है। ऊपर दिए गए लक्षण सामान्य लक्षण है।
एलर्जी की जाँच के लिए टेस्ट
एलर्जी के लिए दो टेस्ट होते हैं:
स्किन पैच टेस्ट
जिस भी चीज़ से एलर्जी का अनुमान होता हैं, उस चीज़ का कंसंट्रेशन स्किन पर पैच के द्वारा लगाया जाता हैं। इसके परिणाम बिलकुल सही होते हैं।
ब्लड टेस्ट
एलर्जी की जांच करने के लिए ब्लड टेस्ट भी किया जाता हैं पर यह इतना उपयुक्त नही हैं।
एलर्जी से बचाव
- अगर आपको एलर्जी की समस्या हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की किन चीज़ों से आपको एलर्जी होती हैं, उसके बाद उन चीज़ों से दूर रहने की कोशिश करें।
- जिन खाने की चीज़ों से आपको एलर्जी हैं, उनका सेवन कभी न करे।
- साफ-सफाई का खास ध्यान रखें, खुली हवा को घर में आने दें ओर घर में मकड़ी के जालें न होने दें।
- धूल मिट्टी से बचे और अपने बिस्तर को समय समय पर धुप लगाते रहे।
- कई लोगो को पालतू जानवरों से भी एलर्जी होती हैं, ऐसे में जानवरों से दूर रहें।
- जिन लोगो को मौसम के बदलने से एलर्जी होती हैं, वो लोग मौसम बदलने पर अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। ठंडी हवा और अधिक जगह पर न जाएँ।
- धुप में जाते हुए या धूल मिट्टी में अपने चेहरे को ढक के रखे और अच्छे चश्मे का प्रयोग करे।
- फूलों के परागकणों से भी दूर रहें।
- बच्चो को धूल-मिट्टी और बारिश में खेलने दें इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं और एलर्जी से भी बचाव हो सकता हैं।
- जिन लोगो को ठण्ड से एलर्जी है वो लोग ठंडी चीज़ों और खट्टी चीज़ों का सेवन न करें।