रोग एवं निदान
अस्थमा या दमा – श्वास रोग
अस्थमा (Asthma) या दमा एक श्वास रोग है जिसमें श्वास नलिका अथवा वायुमार्ग में सूजन आ जाती है और वायुमार्ग संकीर्ण हो जाते है। कुछ में बलगम भी उत्पन्न होती है। जिस के कारण साँस लेने में तकलीफ होने लगती है। इसके अतिरिक्त रोगी को खांसी भी हो सकती है और घरघराहट की ध्वनि भी छाती में महसूस होती है।
कुछ लोगों के लिए अस्थमा एक गंभीर समस्या हो सकता है और इसका दौरा जीवन के लिए खतरा बन सकता है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में इसे सम्पूर्णता ठीक नहीं किया जा सकता पर प्रबंधनीय उपचार हो सकता है और लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है। कुछ लोगों को अस्थमा का दौरा कदाचित ही होता है और कुछ को बार बार होता रहता है।
अस्थमा के लक्षण
- साँस चढ़ना
- सीने में जकड़न
- सीने में दर्द
- साँस की तकलीफ के साथ खाँसी आना
- लगातार खाँसी का दौरा
- छाती में से घरघराहट या सीटी की ध्वनि आना
- बच्चों में साँस छोड़ते समय घरघराहट या सीटी बजने जैसी आवाज आना